You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, पठानकोट से लश्कर-ए-तैयबा का तीसरा आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, पठानकोट से लश्कर-ए-तैयबा का तीसरा आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार

 

पठानकोटः पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला पठानकोट में लश्कर-ए-तैयबा का एक और आतंकी गिरफ्तार किया गया है जो जम्मू-कश्मीर के जिला शोपियां का निवासी है।

 

 

वह अपने ट्रक के द्वारा अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय शाह मार्ग से गुजर रहा था और नाकेबंदी के दौरान धोबड़ा पुली से हथियारों समेत काबू किया गया। इसकी पुष्टि डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा की गई है।

 

 

इससे पहले 11 जून को लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। उनके कब्जे से एक एके-47 राइफल, 10 हथगोले, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गई थी।

 

 

 

राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया था कि इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए घाटी में हथियारों की तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

 

 

इनकी पहचान घाटी के शोपियां जिला निवासी आमिर हुसैन वानी और वसीम हसन वानी के तौर पर बताई गई थी। दोनों से पंजाब से स्वचालित हथियारों और हथगोलों की कश्मीर घाटी में हथियारों की तस्करी में सक्रिय थे।

 

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video-