You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, 33.15 करोड़ की हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार- पाकिस्तान से मंगवाकर करता था सप्लाई

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, 33.15 करोड़ की हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार- पाकिस्तान से मंगवाकर करता था सप्लाई

फिरोजपुर: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर भारत पाक बॉर्डर की चौकी बस्ती राम लाल के एरिया में गेट नंबर 178/ 1 और बुर्जी नंबर 179/एम के एरिया में 6 किलो 630 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

एसएसपी श्री भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि सीआईए पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि प्रेम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव गटटी राजो के हेरोइन बेचने का धंधा करता है और उसने पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की खेप मंगवा कर रखी हुई है।

एसएसपी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने 116 बटालियन बीएसएफ के सहयोग से भारत पाक बॉर्डर से फीड वाली बोरी में बंद करके रखी गई यह हेरोइन बरामद की है।

Punjab Police a big success, smuggler with 33.15 crore heroin arrested – used to supply from Pakistan