You are currently viewing सेंट्रल हलके के वार्डो का सर्वांगीण विकास करवा रही है पंजाब सरकार: MLA रमन अरोड़ा

सेंट्रल हलके के वार्डो का सर्वांगीण विकास करवा रही है पंजाब सरकार: MLA रमन अरोड़ा

-MLA रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 16 में सड़क निर्माण कार्य की 37 लाख की लागत से करवाई शुरुआत

-कहा- सडक़ के निर्माण में कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 16 में पड़ते सतनाम नगर में सडक़ निर्माण कार्य की 37 लाख की लागत से शुरुआत करवाई।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सेंट्रल हलके के वार्डो का सर्वांगीण विकास करवा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र की नुहार संवारने के लिए कई तरह के विकास कार्य शुरु करवा रही है।

उन्होंने ठेकेदार व अधिकारियों को सडक़ के निर्माण को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के दीनानाथ प्रधान, हरीश कुमार (राजू), मनीष शर्मा, एस.के.पांडेय, पुष्पिंदर लाली, अनिल कुमार (बिल्लू), शिव शंकर, वैद जी, मस्तराम, निर्मल सिंह, ज्ञान प्रधान, हंसराज बालू, किमी धनद, नीलम, उर्मिला, पिंकी, सुधा, रानी, प्रियंका, मिंटू, रूबी देवी, शांति देवी, कमलेश, गुरदेव कौर, परमजीत, सोनिया, राधा, मुलायम इत्यादि इलाका निवासी मौजूद थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)