You are currently viewing पंजाब: 22 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान, इस वजह से डिप्टी कमिश्नर ने किए छुट्टी के ऑर्डर जारी

पंजाब: 22 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान, इस वजह से डिप्टी कमिश्नर ने किए छुट्टी के ऑर्डर जारी

गुरदासपुर : श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व के संबंध में 22 सितम्बर 2023 को सब डिविजन बटाला में पंजाब सरकार के समूह सरकारी दफ्तरों और गैर सरकारी दफ्तरों, शिक्षा संस्थाओं में लोकल छुट्टी का ऐलान किया गया है।

 

उक्त आदेश बटाला के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी किए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने ये आदेश जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि इस दिन बैंक पहले की तरह खुले रहेंगे और बोर्ड/यूनिवर्सिटी द्वारा ली जा रही परीक्षाएं पहले की तरह होंगी 

 

बता दें कि बटाला में श्री गुरुद्वारा कंध साहिब गुरु नानक देव जी के विवाह के साथ जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि इसी जगह वर्ष 1487 में गुरु नानक देव जी का विवाह माता सुलखनी देवी से हुआ था। 

punjab-government-holiday-announced-on-september-22 in batala gurdaspur