पंजाब में राजनितिक हलचल, सिद्धू व कैप्टन कर रहे वार पलटवार

 

बीते कई दिनों से कांग्रेस पंजाब प्रदेश में सियासी उठापटक चल रही है | नवजोत सिंह सिद्धू कई दिनों से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलें बैठे हैं, हाई कोर्ट की तरफ से SIT रद्द करने पर वह अपनी ही पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं | कई बार वह ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास भी निकल चुके है | हालाँकि इन सब ट्वीट में उनकी तरफ से किसी के नाम का जिक्र नहीं है |

लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अब खुल के उनके खिलाफ बोलने लगे हैं |इससे पहले भी अमरिंदर सिंह ने नवजोत के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए हैं उन्होंने दूसरे दिन भी उनके खिलाफ बोलने का एक मौका नहीं छोड़ा | मुख्यमंत्री उन्हें मौका परस्त केहने से भी नहीं चूके |

उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार यह बात पता चली कि नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिल रहे हैं | इसके बाद उन्होंने कहा कि यह साफ है उनके लिए सिद्धू सभी दरवाज़े बंद हैं | उन्होंने कहा यदि कैप्टन बादल का मैच फिक्स होता तो उन्हें अदालत से बड़ी होने के लिए 14 साल इंतजार नहीं करना पड़ता | उन्होंने कहा अगर वह पटियाला से चुनाव लड़ेंगे तो ज़ाहिर सी बात है वह कांग्रेस नहीं किसी और पार्टी से चुनाव लड़ेंगे | इसी के साथ उन्होंने कहा कि सिद्धू का हमला अकेले उन पर ही नहीं पूरी लीडरशिप पर है | तो वहीं सिद्धू के बाद विधायक परगट सिंह ने कहा कैप्टन पार्टी का सर्वे करवा लें जिसमें कांग्रेस की स्तिथि स्पष्ट हो जाएगी | विधायक ने कहा अगर सिद्धू पटयाला से चुनाव लड़ लें तो क्या बेअदबी मामला हल हो जाएगा |

सिद्धू कैप्टन के रिश्ते शुरू से ही कुछ ठीक नहीं रहे हैं |आने वाले दिनों में जो भी होगा इस सब का असर आने वाले विधानसभा चुनावों में  दिखना भी लाज़मी होगा | बता दें, सिद्धू जब भी कोई ट्वीट करते हैं तो पंजाब में सियासत गर्म हो जाती है |