You are currently viewing पंजाब के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के लिए किया बड़ा फैसला

पंजाब के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के लिए किया बड़ा फैसला

चंडीगढ़: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने 1400 से अधिक स्कूलों के लिए चार करोड़ 21 लाख से अधिक की राशि जारी कर दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि स्कूलों को अनुदान जारी करने संबंधी पत्र स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने जारी कर दिया है। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदलने के बाद विभाग ने इन स्कूलों की साइंस और कंप्यूटर लैब्ज़ का कायाकल्प करने का फ़ैसला किया है।

प्रवक्ता के अनुसार पहले चरण में कुल 1406 सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों के लिए चार करोड़ 21 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। स्मार्ट स्कूलों की 554 साइंस और 852 कंप्यूटर लैब्ज़ का रूप बदला जाना है। अब तक पंजाब सरकार द्वारा 13,224 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला जा चुका है।

Punjab Education Minister took a big decision for schools