You are currently viewing Punjab By-polls: BJP ने तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें लिस्ट
BJP expelled former leader

Punjab By-polls: BJP ने तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, देखें लिस्ट

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इनमें डेरा बाबा नानक से रविकरण काहलों, गिद्दड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल और बरनाला से केवल ढिल्लों को उम्मीदवार घोषित किया गया है। हालांकि चब्बेवाल पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। बता दें, 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। देखें लिस्ट-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

punjab-by-polls-bjp-announced-candidates-for-three-seats-see-list