You are currently viewing IPL 2019: गेल-राहुल ने की धमाकेदार बल्लेबाजी, पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

IPL 2019: गेल-राहुल ने की धमाकेदार बल्लेबाजी, पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

मोहालीः विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत ओपनर लोकेश राहुल की नाबाद 71 की शानदार पारी और मयंक अग्रवाल के आतिशी 43 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल-12 के मुकाबले में शनिवार को आठ विकेट से पीट दिया।

Image result for पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाये जबकि पंजाब ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। राहुल ने 57 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी खेली। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मुंबई की इतने ही मैचों में यह दूसरी हार है। मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

केएल राहुल

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनरों लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पंजाब को 7.2 ओवर में 53 रन की जोरदार शुरुआत दी। गेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 40 रन ठोक डाले।

First slide

राहुल ने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 64 रन की साझेदारी की। मयंक ने 21 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। राहुल ने फिर डेविड मिलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। मिलर ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाये। पंजाब के दोनों विकेट क्रुणाल पांड्या ने लिए।

गेल ने IPL में लगाया 'तिहरा शतक', खड़ा किया छक्कों का पहाड़

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओपनर क्विंटन डी कॉक के शानदार 60 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाये। डी कॉक ने 39 गेंदों पर 60 रन की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 18 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 32 रन बनाये। रोहित और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की।

आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 31 रन ठोके। सूर्यकुमार यादव ने 11, युवराज सिंह ने 18 और क्रुणाल पांड्या ने 10 रन बनाये। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्डस विलजोएन और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।