You are currently viewing पंजाब के ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने छोड़ी नौकरी, लॉ एंड ऑर्डर का संभाल रहे थे चार्ज

पंजाब के ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने छोड़ी नौकरी, लॉ एंड ऑर्डर का संभाल रहे थे चार्ज

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर) गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नौकरी छोड़ दी है। एडीजीपी ने 30 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है।

बताया जा रहा है कि उनकी सेवानिवृत्ति की अर्जी मंजूर हो गई है। गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। ऐसी भी चर्चा है कि एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इस संबंध में वह कुछ भी कहने से बचते रहे।

Punjab ADGP Gurinder Dhillon left the job was handling the charge of law and order.