You are currently viewing प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व में साबित किया कि आज भारत अपनी नई सोच व नई दिशा में किसी भी देश से कम नहीं: हरदीप सिंह पुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व में साबित किया कि आज भारत अपनी नई सोच व नई दिशा में किसी भी देश से कम नहीं: हरदीप सिंह पुरी

-2024 में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी तो सबकी निगाहें भारतीय जनता पार्टी की तरफ ही उठती है: पुरी

-भाजपा की लड़ाई दूसरे या तीसरे नंबर की नहीं, यह हमारी जीत की लड़ाई है: हरदीप पुरी

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपने जालंधर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज लोकसभा चुनाव दफ्तर, लाजपत नगर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में भाजपा अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। उन्होंने सभी पत्रकारों से सवाल करते हुए पूछा कि मैं आप सब से एक सवाल पूछता हूं कि आज अपने मन से बताएं कि 2024 में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी और सबकी निगाहें भारतीय जनता पार्टी की तरफ ही जाती है, क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व में यह साबित कर दिया है कि आज भारत अपनी नई सोच नई दिशा में किसी भी देश से कम नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन, इम्प्रीत बक्शी, नील बक्शी, सौरभ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सन्नी शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

हरदीप सिंह पुरी ने सबसे पहले मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में नतमस्तक होने पहुँचे जहाँ उन्होंने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरंत उन्होंने कैंट विधानसभा के सभी बूथ वर्करों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि क्योंकि बीजेपी पहले गठबंधन मे थी और आज भारतीय जनता पार्टी का सबसे ज्यादा उन सीटों पर ध्यान केंद्रित है, जिन पर पहले अकाली दल लड़ता था। अब हमारी स्थिति वहां पर बहुत मजबूत हो चुकी है।

हरदीप पुरी ने कहा कि आज वोटर क्यों वोट करता है और वोटर क्लियर चुनाव करता है? उन्होंने कहा कि 2022 में पंजाब का वोटर सभी पार्टियों के खिलाफ था और उसमें कांग्रेस और अकाली दल भी शामिल थे, क्योंकि हम गठबंधन में थे और यहां का वोटर हमसे भी नाराज था, क्योंकि हम तब गठबंधन की भूमिका में थे। यहां के वोटर को एक नई उम्मीद चाहिए थी और आम आदमी पार्टी उनकी यह नई उम्मीद बनकर आई। इन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए लोगों के साथ झूठे वादे किये कि हम पंजाब में नशा खत्म करेंगे, पंजाब के लोगों को नशों से मुक्ति दिलाएंगे, अगर किसी परिवार में 18 साल से ज्यादा उम्र की कोई महिला है तो हम उसे हर महीने 1000 रुपए देंगे सहित और भी बहुत से झूठे वादे कर आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनाई, लेकिन सत्ता में आने के बाद सब हवा हो गए।

हरदीप पुरी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को पंजाब में सरकार बनाए हुए 13 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और आज पंजाब के लोग उन्हें समझ चुके हैं। पुरी ने कहा कि आज यही पार्टी पिछले कुछ सालों से दिल्ली में सरकार चला रही है। हम तो उन्हें बहुत देर से देख रहे हैं और बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और आज पंजाब के लोग भी इन्हें 13 महीने की सरकार में अच्छी तरह से जान चुके हैं। यह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। पुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग किसानों के हितों की बात करते हैं यह सब झूठ और धोखा है। हरदीप पुरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जालंधर में पहले 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ती थी, पर आज हम इस लोकसभा उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर लड़ाई लड़ेंगे और हमारे प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल जनता के दिए बहुमत से विजय हासिल करेंगें। हम कोई दूसरे या तीसरे नंबर की लड़ाई नहीं लड़ेंगे, यह लड़ाई हमारी जीत की लड़ाई है।

Prime Minister Narendra Modi proved to the whole world that today India is no less than any country in its new thinking and new direction: Hardeep Singh Puri