You are currently viewing पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार बने प्रशांत किशोर, सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार बने प्रशांत किशोर, सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक साल पहले से अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपना प्रमुख सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। पंजाब सरकार की कैबिनेट ने भी इसकी अनुमति दे दी है। प्रशांत किशोर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति तैयार करने में मदद करेंगे।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रशांत किशोर को अपना प्रिंसिपल एडवाइजर बनाते हुए उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा दिया है। वहीं पंजाब सरकार के जारी आदेश में बताया गया कि प्रशांत किशोर सीएम के प्रमुख सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए सिर्फ 1 रुपए सैलरी लेंगे। हालांकि इसके साथ उन्हें प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एक क्लर्क और दो पिओन दिए जाएंगे। सरकार की तरफ से उन्हें एक वाहन भी दिया जाएगा। इसके अलावा प्रशांत किशोर को आतिथ्य के लिए प्रति माह 5000 रुपये खर्च किए जाएंगे।