You are currently viewing पंजाब में धीरे-धीरे साफ हो रही प्रदूषित हवा, 214 तक पहुंचा AQI

पंजाब में धीरे-धीरे साफ हो रही प्रदूषित हवा, 214 तक पहुंचा AQI

चंडीगढ़: पंजाब में पहले दिवाली और अब प्रकाश पर्व पर पटाखों से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। इसके साथ ही धान की पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। हवा इतनी प्रदूषित थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। नवंबर की शुरुआत में, प्रमुख शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 को पार कर गया। हालांकि अब हवा के स्तर में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है। अगर ऐसा होता है तो प्रदूषण से राहत मिलेगी। AQI 300 को पार कर गया था लेकिन अब 250 पर आ गया है।

Polluted air slowly getting cleared in Punjab AQI reaches 214