You are currently viewing PM मोदी ने किया आदमपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन, दोआबा के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

PM मोदी ने किया आदमपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन, दोआबा के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

जालंधर: जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पूरे दोआबा के लोगों को फायदा मिलेगा। एयरपोर्ट पर कई मंत्री और नेता पहुंचे। जालंधर पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे देश में करीब 14 बड़े एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री विजय सिंह, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू (AAP), राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल (AAP), राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (AAP), राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सींचेवाल (AAP), MLA आमदपुर सुखविंदर सिंह कोटली (कांग्रेस) सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

बता दें कि सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसे लेकर मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने जल्द एयरपोर्ट शुरू करवाने की मांग रखी थी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

PM Modi inaugurates Adampur Airport, people of Doaba will get big benefits