
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से बेहाल पंजाब और हिमाचल प्रदेश का हवाई दौरा करने के बाद दोनों राज्यों के लिए कुल 3100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। हालांकि, पंजाब के लिए घोषित पैकेज पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘एक भद्दा मजाक’ और ‘जख्मों पर नमक’ करार दिया है।
हिमाचल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पंजाब पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वह गुरदासपुर में उतरे और 19 किसानों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों से बातचीत कर जमीनी हालात को समझा। बाद में, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक कर नुकसान का जायजा लिया और पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

केंद्र के इस ऐलान पर पंजाब के मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा मजाक है।” वहीं, AAP के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि “केंद्र ने पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़का है।”
इससे पहले पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लिया था। बाद में उन्होंने कांगड़ा में एक बैठक की, जहां अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए उन्हें नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक के बाद पीएम ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया।
दोनों राज्यों के लिए राहत पैकेज की घोषणा के साथ ही पीएम मोदी ने आपदा में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
View this post on Instagram


PM Modi gave 3100 crores










