You are currently viewing ‘बदलाव की उम्मीद में आप को वोट देकर पछता रहे लोग’, राजा वड़िंग ने फिल्लौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट

‘बदलाव की उम्मीद में आप को वोट देकर पछता रहे लोग’, राजा वड़िंग ने फिल्लौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट

जालंधर: आज लोक सभा जालंधर उपचुनाव के प्रचार के लिए विधान सभा क्षेत्र फिल्लौर के गाँव बुंडाला के सरपंच सरबजीत सिंह आजाद ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एक सभा का आयोजन किया, जिसमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी विशेष रूप से पहुंचे। इस सभा में क्षेत्र के मुखिया प्रधान बलविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह पंच, मीना कुमारी, गगनदीप सिंह, पंच बलजीत सिंह बिल्ला, जसविंदर सिंह जस्सा आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रति लोगों का प्यार, सम्मान और समर्थन इस बात की गवाही दे रहा है कि जालंधर से कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के प्रति आम लोगों का विश्वास बरकरार है और पंजाब के लोग ‘बदलाव’ के भ्रम में आप पार्टी को वोट देकर पछता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर बुरी तरह विफल साबित हुई है, सरकार ने जनता से की गई गारंटी क्या पूरी करनी थी बल्कि उसने राज्य की कानून व्यवस्था को बुरी तरह से तहस नहस कर डाला। रोज़ाना हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण पंजाब के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। इसी तरह बीजेपी की बात करें तो बीजेपी के कार्यकाल में देश की जनता त्रस्त है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने देश को अंदर से कमजोर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषणों से लोगों का पेट भरने की सोचते हैं परंतु अब ऐसा नहीं होगा। पंजाब की जनता बीजेपी को भी करारा जवाब देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से 10 मई को हाथ के पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की ताकि जनविरोधी भाजपा और आप पार्टी को सबक सिखाया जा सके।

‘People are regretting voting for AAP in the hope of change’, Raja Wading asks for votes in favor of Congress candidate in Phillaur