
जालंधर: जालंधर देहात के आदमपुर इलाके में शनिवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच हुई सीधी मुठभेड़ से सनसनी फैल गई। इस एनकाउंटर में NRI इन्फ्लुएंसर के घर फायरिंग करने के आरोपी और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के गुर्गे दविंदर सिंह बाजा को पुलिस ने गोली मारकर जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे आदमपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना आदमपुर के प्रभारी रविंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि शूटर बाजा आदमपुर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस इनपुट के आधार पर डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी और कुलवंत सिंह की निगरानी में एसएचओ और सीआईए स्टाफ की टीमों ने इलाके में नाकाबंदी कर दी।
रात करीब 10:30 बजे गांव डरोली के पास नाके पर पुलिस ने बाइक पर आ रहे बाजा को रुकने का इशारा किया। इस पर बदमाश ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली एसएचओ की सरकारी गाड़ी में जा लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले कि बाजा दूसरा फायर कर पाता, पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा, जिसके बाद टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, दविंदर सिंह बाजा उर्फ बाजा वासी गांव डमूंडा एक शातिर अपराधी है। उसने 9 अगस्त की रात होशियारपुर के मॉडल टाउन में NRI सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिकंद ‘सैम’ के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्टी ने ली थी, जो सैम को ग्रेनेड हमले की धमकी देकर फिरौती मांग रहा था। इससे पहले बाजा ने 26 जून को आदमपुर में एएसआई सुखविंदर सिंह के बेटे हरमनप्रीत सिंह को भी गोली मारकर घायल कर दिया था।
डीएसपी कुलवंत सिंह ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि बाजा के खिलाफ 3 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। उसके ठीक होने के बाद गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पाकिस्तानी डॉन के संपर्क में कैसे आया और उसके मंसूबे क्या थे।
View this post on Instagram


Pakistani don’s shooter arrested




