You are currently viewing दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आखिरकार क्षतिग्रस्त गणेश मंदिर की मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा

दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आखिरकार क्षतिग्रस्त गणेश मंदिर की मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा

लाहौर: भारत के दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार क्षतिग्रस्त हिंदू मंदिर की मरम्मत करा दी है। इमरान खान सरकार ने बताया कि पंजाब प्रांत में तोड़े गए मंदिर की मरम्मत करके उसे हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया है। साथ ही हमले में शामिल 90 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि लाहौर से करीब 590 किमी दूर प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में 4 अगस्त को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था, जिस पर नई दिल्ली ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने एक हिंदू बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगाया है। बच्चे को अदालत से जमानत मिलने के बाद भड़की भीड़ ने हथियारों के साथ हिन्दुओं पर हमला बोल दिया था। इस दौरान मंदिर में भी जमकर तोड़फोड़ की गई थी, भगवान की मूर्तियों को खंडित किया गया था। इस घटना पर भारत सरकार ने तीखा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंदिर की मरम्मत की बात कही थी।

Pakistan bowed to pressure, finally handed over to Hindus after repairing damaged Ganesh temple