पंजाब में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने ग्रंथी सिंह को रौंदा, 2 घंटे नहीं पहुंची पुलिस तो गुस्साए लोगों ने….

अमृतसर: अमृतसर के थाना कथूनंगल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ग्रंथी सिंह की मौत हो गई। गांव झंडे के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार ग्रंथी को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद गुस्सा तब और भड़क गया जब पीड़ित परिवार के बार-बार फोन करने के बावजूद पुलिस दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।

मृतक की पहचान गांव सारचूर निवासी जसपाल सिंह (पुत्र गुरभेज सिंह) के रूप में हुई है। जसपाल सिंह फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित गांव सोहिया के गुरुद्वारा साहिब में बतौर ग्रंथी सेवा निभाते थे। वह रोजाना की तरह आज सुबह भी अपनी मोटरसाइकिल पर ड्यूटी के लिए निकले थे। जब वह गांव झंडे के पास जियो पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने तुरंत थाना कथूनंगल की पुलिस को फोन पर सूचित किया, लेकिन आरोप है कि बार-बार फोन करने पर भी दो घंटे तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस प्रशासन के इस रवैये से गुस्साए लोगों ने अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

हाईवे जाम होने की सूचना के बाद थाना कथूनंगल के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुस्साए पारिवारिक सदस्यों और स्थानीय लोगों को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के भरोसे के बाद लोगों ने जाम खोला और सड़क पर यातायात बहाल हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Painful accident in Punjab

You cannot copy content of this page