You are currently viewing Innocent Hearts स्कूल में कक्षा 12वीं का CBSE बोर्ड का शानदार परिणाम

Innocent Hearts स्कूल में कक्षा 12वीं का CBSE बोर्ड का शानदार परिणाम

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड ब्रांच ने 2020-21 की सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। कुल 35 बच्चों ने 94 प्रतिशत के अधिक, 78 बच्चों ने 90 प्रतिशत और इससे अधिक, 172 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में कामर्स विभाग की पारिका ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, आम्या जैन 98.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर जबकि अर्शिता स्याल व देविका पदम 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही, दूसरी ओर नॉन मैडीकल में आशिम सिक्का 98.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा, जबकि मोहित नंदा, मान्या कक्कड़ व ग्रीष्मा राणा 96.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे।

राबिया बख्शी, सजल जैन व लव्या बजाज 95.7 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। मैडीकल में गरिमा 97.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, तारूष धवन व चाहत जैन 95.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि जन्नत सलूजा ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

लोहारां ब्रांच में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में भव्या ने 94.7 प्रतिशत, जाह्नवी ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कामर्स में से मान्या 91.8 प्रतिशत अंक व वंशिका 91 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं, रॉयल वल्र्ड से खुशिका (कामर्स) 95.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही। इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने बच्चों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी।

Outstanding result of CBSE board of class 12th in Innocent Hearts School