You are currently viewing पंजाब में कोरोना टीकाकरण की संख्या दो लाख तक बढ़ाने के आदेश

पंजाब में कोरोना टीकाकरण की संख्या दो लाख तक बढ़ाने के आदेश

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोरोना वायरस फैलाने वाले किसी भी समारोह को रोकने के लिए कोविड संबंधी एहतियातों की सख़्ती से पालना और टीकाकरण की रोज़ाना की संख्या बढ़ा कर दो लाख करने के आदेश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि घरेलू एकांतवास के मामलों में व्यक्तिगत तौर पर निगरानी को प्रभावी ढंग से अमल में लाने के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस समय पर लागू की गई पाबंदियों के नतीजे दिखाई दे रहे हैं और इन बन्दिशों को राज्य में ख़ासकर मोहाली में फैलने की बढ़ती दर और पॉजि़टिविटी की उच्च दर दिखा रहे शहरों में और अधिक सख़्ती से लागू करने की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की पॉजि़टिविटी दर 8.1 प्रतिशत है, हालाँकि, चालीस साल से कम उम्र वर्ग में पॉजि़टिविटी की दर 54 प्रतिशत (सितम्बर 2020) से कम होकर 50 प्रतिशत (मार्च 2021) तक आ गई है। कड़ाई के बाद 60 साल से कम उम्र वर्ग में मृत्यु दर 50 प्रतिशत (सितम्बर 2020) से घटाकर 40 प्रतिशत (मार्च 2021) करने में मदद मिली है और इसकी सख़्ती से पालना की जानी चाहिए।

Order to increase the number of corona vaccinations to two lakh in Punjab