You are currently viewing पंजाब में केवल 10 घंटे की ऑक्सीजन बची, कैप्टन सरकार ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

पंजाब में केवल 10 घंटे की ऑक्सीजन बची, कैप्टन सरकार ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

चंडीगढ़: कोरोना महामारी से लड़ रहे पंजाब में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। इसे लेकर राज्य की कैप्टन सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है। पंजाब सरकार का कहना है कि उसके पास सिर्फ 10 घंटे की ही ऑक्सीजन सप्लाई बची है।

कई अस्पतालों के पास सिर्फ 6 से 8 घंटे का ऑक्सीजन है। ऐसे में सरकार ने केंद्र सरकार से तुरंत 18 ऑक्सीजन टैंकर देने और अन्य प्लांटों से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

Only 10 hours of oxygen left in Punjab, Captain Sarkar calls for help from Center