You are currently viewing चलती ट्रेन से चुराया एक करोड़ का सोना, सोते समय यात्री के सिर के नीचे से बैग ले उड़े चोर

चलती ट्रेन से चुराया एक करोड़ का सोना, सोते समय यात्री के सिर के नीचे से बैग ले उड़े चोर

पटना: बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ के सोने की चोरी का मामला सामने आया है। चलती ट्रेन से राजस्थान के व्यवसायी के एक करोड़ के सोने के जेवरात (दो किलो सोना) और दो लाख रुपये कैश गायब हो गए। यह घटना कामाख्या एक्सप्रेस में आरा से पटना के बीच में हुई। हालांकि पुलिस को जांच में यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान के नागौर जिले के व्यवसायी मनोज कुमार जैन ने पटना जंक्शन स्थित रेल थाने में केस दर्ज करवाया है। मनोज असम के तपन नगर में व्यवसाय करते हैं। उनके पास दो बैग थे। एक में दो किलो सोना जबकि दूसरे में दो लाख नकद रुपए रखे थे।

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि चोरी गए जेवरात उनकी खानदानी संपत्ति थी। उसे 100 पटीदारों के बीच बांटने के लिए वे ले जा रहे थे। दो बैग को उन्होंने अपने सिर के नीचे रखा था। आरा तक दोनों बैग थे। उसके बाद बैग की चोरी हो गई। प्रभारी रेल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि व्यवसायी के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

One crore gold stolen from a moving train thieves took the bag from under the passenger’s head while sleeping