You are currently viewing पंजाब में भी हुई ओमिक्रान की एंट्री, नवांशहर में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित होने से मचा हड़कंप

पंजाब में भी हुई ओमिक्रान की एंट्री, नवांशहर में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित होने से मचा हड़कंप

नवांशहर (PLN-Punjab Live News) दुनिया भर के देशों में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रान अपने पैर पसार रहा है। इसी कड़ी में ओमिक्रान ने अब पंजाब में भी दस्तक दे दी है। पंजाब के नवांशहर जिले के मुकुंदपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ओमिक्रान की चपेट में आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि परिवार का एक सदस्य बीते दिनों स्पेन से लौटा था, 8 दिन बाद जब उसका टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसके परिवार के दो सदस्यों की भी पॉजिटिव आई है। एक साथ 3 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान की पुष्टि होने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रान देश में तेजी से अपने पैर पसार आ रहा है। बीते 12 दिनों में देश में यह 8 गुना बढ़ चुका है। 17 दिसंबर को देश में ओमिक्रान के 100 मामले सामने आए थे जबकि 29 दिसंबर तक यह आंकड़ा 800 के पार हो गया था।

Omicron entry happened in Punjab three members of the same family getting infected