You are currently viewing अब Debit Card के बिना ATM से निकाल सकेंगे पैसा, जानिए तरीका

अब Debit Card के बिना ATM से निकाल सकेंगे पैसा, जानिए तरीका

नई दिल्लीः अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही आप गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई एप के जरिए भी एटीएम से निकासी कर सकते हैं। एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) समाधान पेश किया है।

इसके जरिए यूपीआई एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इस खास सुविधा वाले एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन के करार किया है। बैंक ने अभी तक 1,500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर लिया है। इसके अलावा, कई जगहों पर तेजी से इसे अपग्रेड करने का काम चल रहा है। 

सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एन कामकोडी ने बताया कि हमारे एटीएम में यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर नकदी निकासी की जा सकेगी। शुरुआती दिनों में इस सुविधा के तहत एटीएम से एक बार में सिर्फ 5,000 रुपए ही निकाल सकेंगे। 

Now you can withdraw money from ATM without Debit Card, know the way