You are currently viewing अब आप घर बैठे भी कर सकते है कोरोना ‘टेस्ट’, जानिए तरीका; नीचे पढ़ें पूरी खबर

अब आप घर बैठे भी कर सकते है कोरोना ‘टेस्ट’, जानिए तरीका; नीचे पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पंजाब सरकार कई प्रयास कर रही है। सरकार ने एक ऐप कोवा लांच की है, जिसे फोन पर डाउनलोड करने से लोग कोरोना संबंधी सारी जानकारी आसानी से हासिल कर पाएंगे। उसके माध्यम से सरकार को कोविड फंड में राशि देने से लेकर खुद घर बैठे अपना कोरोना टेस्ट भी कर सकते हैं। टेस्ट करना बड़ा आसान है। कुछ सवाल ऐप पर पूछे जाते है, जिनके जवाब देने होते हैं। कुछ लक्षण नजर आते हैं तो आपको को सलाह दी जाती है कि अपने सिविल अस्पताल में संपर्क करें।

उधर, कोरोना महामारी को मात देने के लिए मोहाली पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया है। पुलिस ने इसके लिए कोविड कंट्रोल नाम से एक ऐप पांच अप्रैल को लॉन्च की थी। यह मोबाइल ऐप जियो फेंसिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए क्वारंटीन चल रहे लोगों की पहचान व निशानदेही के लिए बनाई गई है। आम लोग भी यदि ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हैं तो उन्हें पता चल जाएगा कि वह ऐसे एरिया में तो नहीं हैं, जहां पर क्वारंटीन लोग रह रहे हैं। वहीं, क्वारंटीन चल रहे व्यक्ति को हर घंटे अपनी सेल्फी ऐप पर अपलोड करनी होगी। इससे उनकी लोकेशन व उनके साथ कौन-से लोग हैं, इस बारे में सारी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी। फिर पुलिस उन पर आसानी से नजर रख पाएगी। नियम तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी।