You are currently viewing अब चिट्ठी पत्री और नकदी के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों के इंश्योरेंस करते नजर आएंगे डाकिया, आपको घर बैठे ऐसे मिलेगी सुविधा

अब चिट्ठी पत्री और नकदी के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों के इंश्योरेंस करते नजर आएंगे डाकिया, आपको घर बैठे ऐसे मिलेगी सुविधा

हरिद्वार: अगर डाकिया आपसे वाहन का बीमा कराने के लिए कहे तो चौंकिएगा मत। चिट्ठी पत्री और नकदी के साथ अब डाकिये दोपहिया और चार पहिया वाहनों के इंश्योरेंस करते नजर आएंगे। इससे अब आपको वाहन का बीमा कराने के लिए भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए डाक विभाग ने दो कंपनियों के साथ करार किया है। डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है। अब डाकिया आपको नकदी पहुंचाने के साथ ही घर बैठे ही इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करेंगे।

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह सरकारी और प्राइवेट कंपनी के ऑफिसों के चक्कर काटे। डाक विभाग ने लोगों को राहत देते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को डाकघर में ही इंश्योरेंस की सुविधाएं देने की शुरुआत की है। इसके तहत अब लोग डाकखाने में ही अपनी बाइक, कार और अन्य जनरल इंश्योरेंस करा सकते हैं। डाक विभाग ने टाटा और बजाज कंपनी के साथ करार किया है। दोनों कंपनियों खाताधारक को निर्धारित समय पर क्लेम भी दिलाएंगी।

जहां इस योजना से डाक विभाग की आय में वृद्धि होगी, वहीं लोगों को इधर-उधर चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। खाताधारकों का इंश्योरेंस करने के लिए डाकियों को स्मार्ट फोन दे दिए गए हैं। डाकिये इसी फोन से इंश्योरेंस कर रहे हैं। योजना शुरू होते ही हरिद्वार में दो लोगों ने पिछले दो दिनों में अपने वाहनों का इंश्योरेंस भी करवा लिया है।

लोगों को राहत देने के लिए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को डाकघर में ही इंश्योरेंस देने की शुरुआत की है। इसके लिए डाक विभाग ने दो इंश्योरेंस कंपनियों के साथ करार किया है। यह सुविधा सभी डाकघरों में शुरू हो चुकी है। हरिद्वार में दो लोगों ने अपने वाहनों का बीमा भी कराया है।

Now postmen will be seen insuring two wheelers and four wheelers with letter and cash, you will get such facility sitting at home