You are currently viewing पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना महंगा हुआ तेल

नई दिल्ली: आज डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दामों में 20 से 21 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमतें लगातार 19 दिन से स्थिर बनी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.82 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये व डीजल की कीमत 96.41रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.92 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपये लीटर है तो डीजल 93.46 रुपये लीटर है।

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

New rates of petrol and diesel released, know how expensive oil has become in your city