You are currently viewing नवजोत सिंह सिद्धू की बिक्रमजीत मजीठिया को चेतावनी- दम है तो मजीठा सीट छोड़ अकेले अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ें

नवजोत सिंह सिद्धू की बिक्रमजीत मजीठिया को चेतावनी- दम है तो मजीठा सीट छोड़ अकेले अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ें

अमृतसर (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी विधानसभा हलके से अपना नामांकन पत्र भर दिया है। अमृतसर जिले की यह सीट अब हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि इसी सीट पर अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया भी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। जबकि भाजपा ने पूर्व आईएएस जगमोहन सिंह राजू को टिकट दी है। शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दम है तो मजीठा विधानसभा सीट छोड़कर अकेले अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़े।

सिद्धू ने कहा कि इन्होंने चिट्टा बेचा, जवानी तबाह कर दी, इन्हें कौन मुंह लगाएगा। शहर अमन चाहता है, व्यापार चाहता है। भ्रम व सहम नहीं, गुंडागर्दी नहीं। शहर के लोगों का भरोसा कांग्रेस पर था और हमेशा रहेगा। सिद्धू ने कहा- मेरी जिंदगी संघर्ष को गहना बनाकर सत्य का मार्ग धारण करने की है। नैतिकता का मार्ग धारण करने की है। आरोप बहुत हैं, लेकिन नवजोत सिद्धू की चादर सफेद है। जो लोग खुद गुनाहगार हैं वो सिद्धू से सवाल करने की औकात नहीं रखते। 17 साल मेरा राजनीतिक जीवन रहा। सिद्धू ने शहर में पर्चे नहीं करवाए। पंजाब को लूटा नहीं।

Navjot Singh Sidhu warning to Bikramjit Majithia If you have guts leave Majitha seat and contest from Amritsar East alone