You are currently viewing नए विवाद में फसे नवजोत सिंह सिद्धू, श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा मामला

नए विवाद में फसे नवजोत सिंह सिद्धू, श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा मामला

अमृतसर: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक नए विवाद में घिर गए हैं। सिख यूथ पावर पंजाब ने आज अकाल तख्त के सचिवालय को एक पत्र लिखकर सिद्धू के खिलाफ सिख भावनाओं को आहत करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की। संगठन ने इस संबंध में पुलिस को एक पत्र भी सौंपा है।

इस मामले पर संगठन के नेता परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि कांग्रेस विधायक नवजोत सिद्धू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उन्होंने शाल या लोई पहन रखी है। इस पर खंडा व एक ओंकार छपा हुआ था। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, यह गुरबाणी या सिख प्रतीकों का अपमान है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है।

उन्होंने इस मामले में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह का एक ज्ञापन पुलिस उपायुक्त को सौंपा गया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।