You are currently viewing देश में 24 घंटों में 2,000 से ज्यादा मौतें, 11,090 नए मामले, जाने अब तक कुल केस और कितने मरीज हुए ठीक

देश में 24 घंटों में 2,000 से ज्यादा मौतें, 11,090 नए मामले, जाने अब तक कुल केस और कितने मरीज हुए ठीक

 

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार गंभीर होता जा रहा है। नए संक्रमित मरीजों की संख्या तो लंबे अरसे बढ़ ही रही है, अब मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। गत दिवस देश में मरने वालों की संख्या दो हजार से ऊपर निकल गया। मरने वालों की संख्या में अनायास वृद्धि चिंता पैदा करने वाली है।

 

 

कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,54,161 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 1,53,643 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,87,552 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 11,921 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,090 मामले सामने आए हैं जबकि 2,004 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार शाम के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 343091 हो गए थे।

 

 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 लाख 13 हजार कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। यहां 24 घंटे में 2701 केस दर्ज हुए, जो कि पिछले 7 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने अपना मृतकों का आंकड़ा 1400 तक बढ़ा दिया है। इससे राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 5537 पर आ गई है।

 

 

 

दूसरी तरफ कोरोना से चौथे सबसे प्रभावित राज्य गुजरात में कोरोनावायरस के कुल 524 ताजा केस सामने आए, जबकि कुल केस बढ़कर सूबे में 24,628 हो गए। राज्य में एक दिन इस महामारी से 28 मरीजों की मौत हो गई।

 

 

 

 

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??