You are currently viewing ATM से बिना कार्ड भी निकाल सकेंगे पैसा, इस बैंक ने शुरू की खास सुविधा

ATM से बिना कार्ड भी निकाल सकेंगे पैसा, इस बैंक ने शुरू की खास सुविधा

 

 

नई दिल्ली: अब आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। आरबीएल बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा शुरू की है। बैंक ने जानकारी दी है कि इस सुविधा के लिए ग्‍लोबल फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी कंपनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया गया है। बैंक इसके लिए इंस्‍टेंट मनी ट्रांसफर सिस्‍टम का फायदा उठाएगा।

 

 

RBL बैंक के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के 389 IMT इनेबल्‍ड 389 एटीएम और अन्य बैंकों के 40 हजार से अधिक आटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

 

 

 

कैसे निकलेगा बिना कार्ड पैसा
– इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को आरबीएल बैंक के मोबैंक एप में लॉग-इन कर ऐसे एटीएम का लोकेशन देखना होगा, जो आईएमटी से लैस हैं।
– वे इसके बाद उक्त एटीएम से रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर या एप में कुछ विकल्पों का प्रयोग कर कार्डलेस निकासी कर सकेंगे।
– ग्राहकों को मोबाइल ऐप पर आईएमटी बटन सेलेक्‍ट करना होगा। इसके बाद उन्‍हें एक कोड मिलेगा।
इस कोड का इस्‍तेमाल एटीएम से पैसे निकालने के लिए करना होगा।

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video