You are currently viewing पंजाब में मोबाइल चार्जिंग बनी मौत का कारण! बिस्तर पर सो रही महिला को यूं खींच ले गई मौत

पंजाब में मोबाइल चार्जिंग बनी मौत का कारण! बिस्तर पर सो रही महिला को यूं खींच ले गई मौत

लुधियाना: मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक दर्दनाक उदाहरण लुधियाना जिले के जगराओं के गांव अलीगढ़ में सामने आया है। यहां एक सप्ताह पहले मोबाइल चार्जर फटने से लगी आग में बुरी तरह झुलसी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान मनप्रीत कौर उर्फ रिप्पी के रूप में हुई है।

यह घटना 22 जुलाई की रात की है। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि मनप्रीत कौर अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर बिस्तर पर सो रही थी। देर रात चार्जर के अत्यधिक गर्म होने से उसमें धमाका हो गया और आग लग गई। आग तेजी से फैली और मनप्रीत के तकिए से होते हुए पूरे बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है कि महिला गहरी नींद में थी, जिस कारण उसे आग लगने का तुरंत पता नहीं चला। जब आग की तपिश उस तक पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मनप्रीत की चीखें सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलस चुकी मनप्रीत को पहले जगराओं के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां लगभग एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

जांच अधिकारी ने बताया कि मनप्रीत कौर का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपने मायके में रह रही थी। कुछ समय पहले पिता की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान भी थी। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Mobile charging became the death