You are currently viewing मान सरकार का पंजाबी नौजवानों को बड़ा तोहफा, PSPCL में निकाली 433 भर्तियां; ऐसे करें अप्लाई

मान सरकार का पंजाबी नौजवानों को बड़ा तोहफा, PSPCL में निकाली 433 भर्तियां; ऐसे करें अप्लाई

चंडीगढ़: मान सरकार द्वारा पंजाबी युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने 433 भर्तियां निकाली हैं। पीएसपीसीएल ने असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) और मैकेनिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवा पीएसपीसीएल की वेबसाइट pspcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पीएसपीसीएल द्वारा असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए): 408 पद, मैकेनिक: 25 पद, कुल पदों की संख्या: 433। असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट के लिए 12वीं पास या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह मैकेनिक की भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 37 वर्ष है। परीक्षा लिखित होगी।

इन भर्तियों के लिए वेतन 19,900 रुपये प्रति माह तय किया गया है और पेपर शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 1416 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: जीएसटी सहित 885 रुपये तय किया गया है।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाएं। होम पेज पर भर्ती से संबंधित रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। संबंधित नोटिफिकेशन नंबर को सिलेक्ट करें। न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड कैंडिडेट पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फीस जमा करें। भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Mann government’s big gift to Punjabi youth, 433 vacancies in PSPCL; Apply like this