You are currently viewing पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी की छुट्टी, मान सरकार ने पद से हटाया

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी की छुट्टी, मान सरकार ने पद से हटाया

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को पद से हटा दिया है। मनीषा गुलाटी को पंजाब की पिछली सरकार ने 18 सितंबर 2020 में 3 साल की एक्सटेंशन दी थी। सोशल सिक्योरिटी, वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर विभाग की और से जारी किए गए आदेशों के अनुसार एक्सटेंशन का सरकारी नियमों के तहत कोई प्रावधान नहीं है, जिस वजह से उनसे महिला आयोग की चेयरपर्सन का पद वापिस लिया जाता है।

मनीषा गुलाटी अक्सर चर्चा में रहती है। उन्हें अकसर महिलाओं के हक में फैसले को लेकर चर्चा में देखा गया है। महिलाओं के साथ वो पुरुषों के लिए भी आवाज उठाती रही है। पंजाब में विदेश भाग चुकी महिलाओं के पतियों की आवाज भी मनीषा ने ही उठाई थी।

Manisha Gulati chairperson of the Punjab Women’s Commission has been removed from the post by the government