You are currently viewing अमृतसर में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुबई से लौटे यात्री से इतने करोड़ रुपए का सोना किया बरामद

अमृतसर में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुबई से लौटे यात्री से इतने करोड़ रुपए का सोना किया बरामद

अमृतसर: विदेशों से सोने की तस्करी जारी है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी पर सोने की तस्करी के मामले का पर्दाफाश इसकी रोकथाम में लगे कस्टम विभाग ने किया है। इसके तहत दुबई से आ रहे एक यात्री के पास से 2 किलो सोना (दो बिस्किट) बरामद किया गया है। इसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 31 लाख 60 हजार बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद कस्टम विभाग द्वारा यात्रियों की जांच की जा रही थी, जिसके तहत एक यात्री के पास से 2 बड़े बिस्कुट के रूप में 2 किलो सोना बरामद किया गया। मामले को लेकर सीमा शुल्क विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Major action of Custom Department in Amritsar