You are currently viewing जालंधर में नौसरबाजों ने फर्जी कंपनी बनाकर भोले-भाले लोगों को बनाया अपना शिकार, 11 लाख रुपए ठगे

जालंधर में नौसरबाजों ने फर्जी कंपनी बनाकर भोले-भाले लोगों को बनाया अपना शिकार, 11 लाख रुपए ठगे

जालंधर (PLN-Punjab Live News) जालंधर में एक फर्जी कंपनी बनाकर 11 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भोगपुर के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि कुछ लोग बीते दिनों उसके घर आए और बताया कि वे एक कंपनी चलाते हैं। रंजीत सिंह और गगनदीप सिंह कंपनी के मालिक है।

आरोपियों ने विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया और उसे कंपनी के साथ जोड़ने के लिए कहा। शिकायतकर्ता आरोपियों की बातों में आ गया और उसने कंपनी में करीब पांच लाख रुपए जमा करा दिए। बाद में जब उसे शक हुआ तो उसने आरोपियों से पैसे मांगें, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए और बाद में फोन बंद कर दिए। इसी तरह जालंधर के कई लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

made a fake company and made innocent people their victims cheated 11 lakh rupees In Jalandhar