You are currently viewing LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, इतने रुपए घटे दाम; जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, इतने रुपए घटे दाम; जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बड़ी राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है और इसके दाम दिल्ली से मुंबई तक घट गए हैं। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है और इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है।

वैसे तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं। लेकिन कई मौकों पर देखने को मिला है कि इसकी कीमतों में महीने के बीच में भी कटौती कर दी जाती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755.50 रुपये रह गई है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

LPG cylinder becomes cheaper price reduced by so much rupees; Know what is the latest rate