जालंधर से बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं। शहर के भीड़भाड़ वाले खिंगरा गेट इलाके में दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में अली मोहल्ले के रहने वाले बादशाह नाम के युवक की मौत हो गई हैं वही एक युवक गंभीर जख्मी हो गया हैं जिनकी पहचान इशू के रूप में हुई है। इस को इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। मनु नाम के बदमाश पर गोली चलाने का आरोप लग रहा हैं। PLN न्यूज इस की पुष्टि नहीं करता। वहीं आप जो बता दें कि फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं। लोगों का कहना हैं कि गोलियां युवकों के पेट में लगी है। युवकों की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो रही थी, देखते ही देखते दोनों पक्षों की आपसी बहस ने लड़ाई का रूप ले लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
फिलहाल पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं हुई हैं, क्यों कि क्राइम सीन पर पुलिस जांच कर रही हैं। कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल गोली चलने की वजह सामने नहीं आई है। जांच के बाद ही असल मामला पता चल पाएगा।
Jalandhar’s Khingra Gate firing, Alli mohalla Badshah dead Police investigation