You are currently viewing Jalandhar News: बड़ा हादसा, Kartar बस ने कुचला बुजुर्ग महिला को, मौके पर मौत, पढ़ें
Kartar बस ने कुचला बुजुर्ग महिला को

Jalandhar News: बड़ा हादसा, Kartar बस ने कुचला बुजुर्ग महिला को, मौके पर मौत, पढ़ें

Jalandhar News: जालंधर- नकोदर बाईपास के पास से दर्दनाक हादसे ही खबर सामने आइए है। जहां बुजुर्ग महिला को करतार बस ने कुचल दिया । महिला रोड क्रॉस कर जा रही थी। जिस दौरान करतारा बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया जिसके बाद मौके पर ही महिला की मौत हो गई । बस ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया । फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की करतार बस सवारियों को उतारने के लिए रुकी थी। जिस दौरान बुजुर्ग महिला ने रोड क्रॉस करना चाही तभी ड्राइवर ने बिना देखें ही बस चला दी और महिला बस की चपेट में आ गई। सवारियों द्वारा महिला को फटा फट उठाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गई थी। बस ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया ।

वहीं इस मामले की जानकरी देते हुए नकोदर पुलिस ASI दिलबाग सिंह ने बताया की पीबी 08 बीजेड 4151 बस की चपेट में आई महिला की मौत हो गई है महिला की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उनके पास से कोई आईडी मिली है । मृतक बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर नकोदर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाई की जा रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)