Jalandhar Crime: इस वक्त बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। जहां लुटेरों द्वारा राह चलते युवकों को निशाना बनाया और उनसे फ़ोन व साइकिल चीन वहां से फरार हो गए है। व्यक्ति का कहना है की उसके साथ मारपीट भी की है। युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
बता दें की यह हादसा राओवाली पार्क के पास हुआ है। जालंधर में यह पहली वारदात नहीं है रोजाना ही ऐसी पता नहीं कितनी वारदातें हो रहीं हैं । इंडस्ट्री एरिया में काम करने वाले लोग अब वहां रात को आने जाने से डरते है।