You are currently viewing जालंधर :पूर्व MLA बेरी के करीबी कांग्रेसी पार्षद को कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष की सजा, पुलिस ने मौके पर लिया हिरासत में, जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर :पूर्व MLA बेरी के करीबी कांग्रेसी पार्षद को कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष की सजा, पुलिस ने मौके पर लिया हिरासत में, जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर( PLN) जालंधर सेंट्रल के पूर्व MLA राजिन्दर बेरी के करीबी वार्ड नम्बर 10 के कांग्रेसी पार्षद मनदीप जस्सल को कोर्ट ने जौहल अस्पताल के मालिक डॉ बीएस जौहल द्वारा लगाए आरोपों पर फैसला सुनाते हुए आईपीसी की धारा 435 के तहत 5 साल की सजा सुनाई है। पुलिस ने मंदीप जस्सल को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है। 

जानें क्या था पूरा मामला

वर्ष 2009 में वियना कांड हुआ था। इसके बाद जालंधर में भी हिंसा हुई थी। 25 मई को इसी वजह से कर्फ्यू लगा था और थाना रामा मंडी में हिंसा हो गई थी। जौहल अस्पताल के डा. बलजीत सिंह जौहल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि पार्सल मंदीप जस्सल और उसके साथी अस्पताल में आ गए थे। उन्होंने सारा सामान जला दिया। कैश काउंटर में डाका डाला और करीब 70 हजार रुपये ले गए थे। वहीं, हवलदार मंगत राम ने आरोप लगाया था कि पार्षद और उनके साथियों को रोकने की कोशिश की गई तो उसे भी धमकाया गया था। इस मामले में मंदीप जस्सल व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।