You are currently viewing जालंधर के लोगों के हवाई सफर करना होगा आसान, इस तारीख से शुरु होंगी उड़ानें

जालंधर के लोगों के हवाई सफर करना होगा आसान, इस तारीख से शुरु होंगी उड़ानें

जालंधर: जालंधर में आदमपुर एयरपोर्ट से 31 मार्च से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया स्टाफ आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। 31 मार्च से शुरू होने वाली उड़ानों की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उक्त हवाई अड्डे से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानों के लिए मार्ग आवंटित किए गए हैं।

बता दें कि पहले उक्त एयरपोर्ट को 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद खोला जाना था। लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में देरी के कारण ऐसा नहीं हो सका। करीब एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने भारत में कई हवाई अड्डों का उद्घाटन किया था। जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल था। अब उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने बयान दिया है कि उक्त एयरपोर्ट 31 मार्च से चालू हो जाएगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

It will be easy for the people of Jalandhar to travel by air, flights will start from this date