You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ने किया निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, मरीजों को वितरित की गईं मुफ्त दवाएं

Innocent Hearts ग्रुप ने किया निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, मरीजों को वितरित की गईं मुफ्त दवाएं

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस तथा दिशा सीएसआर इनिशिएटिव द्वारा गुरु रविदास मंदिर, महतपुर में एक व्यापक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसने समुदाय को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।

आई सर्जन डॉ. रोहन बौरी,डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. साहिल कालिया और डेंटल सर्जन डॉ. आस्था बौरी सहित विशेषज्ञों ने विख्यात चिकित्सा सुविधाओं से अपनी टीमों के साथ, मुफ्त जाँच की और दवाएँ वितरित कीं।

बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस शिविर में आँखों की बीमारियों, दाँतों की समस्याओं, किडनी की समस्याओं तथा जनरल हेल्थ चेकअप जैसी विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया गया। मरीजों ने एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स से व्यक्तिगत देखभाल और मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह सहयोगात्मक प्रयास समुदाय में सार्वजनिक कल्याण और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Innocent Hearts Group organized a free medical check-up camp, free medicines were distributed to the patients along with check-up.