You are currently viewing मासूम दिलरोज को मिला इंसाफ, दोषी महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

मासूम दिलरोज को मिला इंसाफ, दोषी महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

लुधियाना: ढाई साल के मासूम दिलरोज की हत्या करने वाली पड़ोसी नीलम को लुधियाना कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। उसने 2 साल पहले बच्ची को जिंदा दफनाकर मार डाला था। जिसके बाद पिछले शुक्रवार को कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया। यह फैसला सेशन जज मुनीष सिंघल की अदालत ने सुनाया है।

बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को महिला नीलम को दोषी करार दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने सजा का फैसला 16 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया था और फिर 18 तारीख को फैसले का दिन तय किया गया था। जिसके बाद आज मामले की सुनवाई के दौरान मासूम दिलरोज़ के हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि नीलम ने 28 नवंबर 2021 को शिमलापुरी इलाके से स्कूटर पर दिलरोज़ का अपहरण कर लिया था और सलेम टाबरी इलाके में गड्ढा खोदकर उसे जिंदा दफना दिया था। लड़की का परिवार लगातार हत्यारी नीलम को मौत की सजा देने की मांग कर रहा था।

Innocent Dilrose got justice, court sentenced the guilty woman to death