नेपाल यात्रा को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को दी जरूरी सलाह

काठमांडू: नेपाल में जारी मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा परामर्श (Travel Advisory) जारी किया है। सरकार ने भारतीय नागरिकों से फिलहाल नेपाल की यात्रा को स्थगित करने की अपील की है। साथ ही, जो लोग पहले से ही नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

एडवाइजरी के मुताबिक, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे जब तक नेपाल में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक अपनी यात्रा टाल दें।

जो भारतीय नागरिक इस समय नेपाल में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने मौजूदा निवास स्थानों पर ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने या सड़कों पर जाने से बचें। सरकार ने सभी से हर तरह की सावधानी बरतने और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास व स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है।

किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से निम्नलिखित फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। यह नंबर व्हॉट्सऐप कॉल के लिए भी उपलब्ध हैं:

+977 – 9808602881

+977 – 9810326134

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Indian government issued advisory

You cannot copy content of this page