You are currently viewing भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर हॉस्टल में क्रैश, दोनों पायलटों की बाल-बाल बची जान; देखें VIDEO

भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर हॉस्टल में क्रैश, दोनों पायलटों की बाल-बाल बची जान; देखें VIDEO

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसलमेर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह हेलीकॉप्टर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास में आ रहा था जोकि जैसलमेर के जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में क्रैश हो गया।

देखें VIDEO-

हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े। प्रांरभिक सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे बाहर निकल गए थे। हादसे के बाद हुए धमाके को सुनकर इलाके में लोग डर गए। बाद में जैसे ही वहां हेलिकॉप्टर क्रैश होने की बात सामने आई तो भारी भीड़ जमा हो गई।

बता दें, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सेना की क्षमता और युद्ध कौशलता को परख रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Indian Army helicopter crashes in hostel, both pilots narrowly escaped death; watch video