You are currently viewing Budget 2023: आयकर दाता रहें तैयार, बड़ी राहत के आसार; ये 5 घोषणाएं संभव

Budget 2023: आयकर दाता रहें तैयार, बड़ी राहत के आसार; ये 5 घोषणाएं संभव

नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था के लिहाज से आज भारत के लिए दिन बेहद अहम है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। करीब 11 बजे सदन में उनका भाषण शुरू होगा। गरीब तबके से लेकर कारोबारी वर्ग तक Budget 2023 में अपने लिए उम्मीदें लगाए है। खास बात हैं कि वित्तमंत्री सीतारमण का यह पांचवा बजट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को उनका जिक्र किया था। बजट में आयकर दाताओं के लिए भी ये पांच घोषणाएं हो सकती हैं, जो उनके लिए बड़ी राहत साबित होंगी।

1- टैक्स में अधिक छूट या रिबेट
2- सेक्शन 80C में डिडक्शन की लिमिट में इजाफा
3- ज्यादा होम लोन टैक्स इंसेंटिव्स
4- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स यानी LTCG टैक्स में राहत
5- इंश्योरेंस पर टैक्स इंसेंटिव्स

Income tax payers should be ready chances of big relief; These 5 announcements are possible