You are currently viewing पंजाब में लकड़ों से भरी ट्राली की कार से हुई टक्कर, हादसे में 2 नौजवानों की ऑन द स्पॉट मौत

पंजाब में लकड़ों से भरी ट्राली की कार से हुई टक्कर, हादसे में 2 नौजवानों की ऑन द स्पॉट मौत

मोगा: मोगा-अमृतसर रोड पर गांव पीर मोहम्मद के पास आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां लकड़ी से भरी ट्रॉली एक कार से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 4-5 बजे हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग साहनेवाल स्थित एक स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि कार सवार लोग तरनतारन जिले के खालरा कस्बे से लुधियाना जा रहे थे। इसी दौरान गांव पीर मोहम्मद के पास उनकी गाड़ी साइड में लकड़ी से भरी ट्रॉली से टकरा गई। जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी की जांच की जा रही है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

In Punjab, a trolley laden with wood collided with a car, 2 youth died on the spot in the accident