बाजार में नहीं मिल रहा तो चिंता नहीं, ये Video देखें और कुछ ही मिनटों में घर पर ऐसे तैयार करें फेस मास्क

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है। वहीं, इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की तादाद 100 से ज्यादा है। ऐसे में फेस मास्क की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है। कई जगह बाजार में मास्क की कमी भी हो गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से घर में बनाए हुए फेस कवर (मास्क) पहनने को कहा था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को आसानी से घर में मास्क बनाने का तरीका सिखाया गया है। यह वीडियो देखकर कुछ ही मिनटों में घर पर फेस मास्क बनाया जा सकता है। अगर आपको भी बाजार में फेस मास्क की किल्लत का सामना करना पड़ रहा तो फिक्र न करें। यह वायरल वीडियो आपकी परेशानी दूरी में बेहद मददगार साबित हो सकता है। पांच मिनट और 21 सेंकेड के इस वीडियो को पिछले महीने जूही परमार नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।

देखें वीडियो-

 

You cannot copy content of this page