You are currently viewing अगर आप भी छुपाना चाहते हैं WhatsApp पर सीक्रेट चैट, तो आपके लिए बेहद काम की है ये ट्रिक

अगर आप भी छुपाना चाहते हैं WhatsApp पर सीक्रेट चैट, तो आपके लिए बेहद काम की है ये ट्रिक

नई दिल्ली: आज हम आपको WhatsApp के एक ऐसे खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो किसी व्यक्ति की पर्सनल चैट को छुपाके रखना चाहते हैं। व्हाट्सऐप अब आपको चैट को आर्काइव करके परमानेंटली छिपाने की अनुमति देता है, भले ही उस चैट पर कोई नया मेसेज आया हो। खास बात यह है कि WhatsApp में चैट Archived करने के बाद आपको नए मेसेज से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन पॉप-अप नहीं होगा।

बता दें कि पहले इस फीचर में ऐसी सुविधा नहीं दी गई थी पहले ऐसा होता था कि जैसे ही आर्काइव चैट में कोई नया मैसेज आने पर वो अनआर्काइव हो जाती थीं। इस फीचर को यूज करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि नए अपडेट का अनुभव करने के लिए आपके पास WhatsApp लेटेस्ट वर्जन हो।

कैसे Archive करें Chat
इस फीचर को यूज करने के लिए चैट टैब पर जाएं, उस चैट को टैप करके रखें जिसे आप छिपाना चाहते या आर्काइव करना चाहते हैं। इसे होल्ड करने पर आपको आर्काइव आइकन मिलेगा। iPhone उपयोगकर्ता चैट को बाईं ओर स्लाइड कर सकते हैं और वहीं आर्काइव ऑप्शन ढूंढ सकते हैं।

If you also want to hide secret chats on WhatsApp, then this trick is very useful for you.